कुंभ राशि का स्वामी कौन है – Kumbh Rashi Ka Swami Kaun Hai

तो चलिए देखते है कुंभ राशि का स्वामी कौन है और कुंभ राशि की दुश्मन राशि कौन सी है. यदि आप Kumbh Rashi Ke Swami से जुड़ी सारी जानकारी देखना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से देखते रहे क्योंकि यहाँ मैंने पूरी जानकारी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

कुंभ राशि का स्वामी कौन है

Kumbh Rashi के स्वामी श्री शनिदेव जी है. ज्योतिष के अनुसार कुंभ राशी के जातकों का यह वर्ष फलदायक साबित होगा, इस राशी के जातकों का भाग्यशाली अंक 6 व 8 माना जाता है.

महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर:-

  1. कुंभ राशि की दुश्मन राशि कौन सी है?

    Kumbh Rashi की मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशी के जातकों के साथ शत्रुता होती है. कुंभ राशी वालों इन राशी के लोगों के साथ बहुत कम बनती है. इन चारों राशियों के लोग कुंभ राशी के लिए एक दुश्मन राशी की तरह माने जाते है.

  2. कुंभ राशि का गुरु कौन है?

    Kumbh Rashi के गुरु शनि है.

  3. कुंभ राशि के इष्ट देव कौन है

    Kumbh Rashi के इष्ट देव हनुमान जी और शिव जी हैं.

  4. कुंभ राशि वालों का भगवान कौन है?

    Kumbh Rashi वालों के भगवान् श्री शनिदेव जी है.

यह भी देखें:-

पेट्रोल का रेट

डीजल का रेट

Leave a Comment